Latest Posts
   
home 

बाथरूम में नहाने गई नवविवाहिता की मौत,कारण स्पष्ट नहीं

 

बरेली।जानकारी के अनुसार भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव पीपलसाना चौधरी निवासी दीपक यादव की शादी 22 नवंबर को बुलंदशहर के गांव काले का नगला निवासी सूरजपाल की पुत्री दामिनी के साथ हुई थी। दामिनी 23 नवंबर को विदा होकर पीपल साना चौधरी स्थित ससुराल में आई। परिजनों के मुताबिक आज बुधवार को वह प्रातः नहाने के लिए बाथरूम में गई थी। दामिनी बाथरूम का गेट अंदर से बंद कर लिया।जब वह काफी देर तक नहाकर बाथरूम से नहीं निकली तो पति दीपक ने आवाज दी लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। किसी अनहोनी की आशंका को लेकर परिजनों को चिंता हुई। परिजनों फिर बाथरूम के गेट का दरवाजा तोड़ा तो नव विवाहिता मूर्छितअवस्था में मिली।

लेकिन परिजन मेडिकल कालेज में उपचार हेतु ले गए।वहां डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मेडिकल कालेज की सूचना पर भोजीपुरा थाने से एस आई देवेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। ससुराल वालों की सूचना पर मृतका के मायके वाले भी आ गए। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी ने बताया कि बाथरूम में नहाते समय गीजर फटने से विवाहिता की मौत होना बताई जा रही है। मृत्यु का सही कारण पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट होगा।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!