Latest Posts
   
home 

पुलिस अलर्टः हुड़दंग पर जेल भेजने की है तैयारी

बरेली। न्यू ईयर के जश्न को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस ने सोमवार रात से ही सख्ती शुरू कर दी है। सोमवार रात में पुलिस ने होटल और सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग की। अब मंगलवार को न्यू ईयर की पूरी रात पुलिस सड़कों पर रहकर हुड़दंगियों से निपटेगी।

नये साल पर सुरक्षा के मद्देनजर सोमवार रात पुलिस ने जिले भर में होटल, ढाबा, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग की गई। कई जगहों पर पुलिस ने गश्त की। रात में ब्लैक फिल्म वाली कार भी सीज की गई। मंगलवार को न्यू ईयर पर हुड़दंग रोकने के लिए 72 प्वाइंट बनाकर जिले भर में चेकिंग कराई जाएगी। इसमें 25 प्वाइंट शहर और बाकी देहात में बनाए गए हैं।

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि मंगलवार को शाम छह बजे से ही थानों का पूरा फोर्स रात भर सड़कों पर होगा। शराब पीकर बाइक दौड़ाने वालों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच करके कार्रवाई की जाएगी। एसपी ट्रैफिक अकमल खान को भी बैरियर लगाकर चेकिंग के निर्देश दिए हैं।

न्यू ईयर पर शाम छह बजे से सभी थानों का पूरा पुलिस फोर्स सड़कों पर रहकर चेकिंग और निगरानी करेगा। शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी। ट्रैफिक पुलिस भी जिले में 72 प्वाइंट बनाकर चेकिंग करेगी।
अनुराग आर्य, एसएसपी

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!