Latest Posts
   
home 

बहेड़ी के राइस मिलर पर एडीजी के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा. स्टे होने के बाबजूद खड़ी फ़सल उजाड़ डाली

बरेली। बहेड़ी मे स्टे होने के बावजूद राइस मिलर नें खेती के जमीन पर दबंगई के बल पर ट्रैक्टर से खड़ी फ़सल उजाड़ डाली.पीड़ित नें ज़ब इसका विरोध किया तो दबंग लोग उन लोगो नें जान से मारने की धमकी देने लगे.जिसके बाद पीड़ित नें मामले की शिकायत एडीजी जोन बरेली से की जिस पर एडीजी जोन रमित शर्मा के आदेश पर बहेड़ी कोतवाली मे राइस मिलर समेत कई लोगो पर मुकदमा दर्ज हुआ।

मंडनपुर शुमाली गांव के रहने वाले रमन अरोरा का कहना है कि उसकी पुत्री नताशा व भतीजी श्यामली पुत्री स्व0 श्याम लाल अरोरा मंडनपुर शुमाली स्थित ज़मीन आराजी में 2008 से काबिज है। उसने अपने भाई जीवन लाल पुत्र कस्तूरी लाल की ज़मीन खरीद ली थी। जीवन लाल की मृत्यु हो जाने के बाद उनके पुत्र गौरव अरोरा ने अपनी मां नीलम अरोरा के साथ मिलकर उसकी आवासीय भूमि को पहले खुर्द बुर्द किया फिर भूमाफियाओं के साथ मिलकर फर्जी कागज तैयार कर लिए और उन दोनों मां बेटे ने कुख्यात भूमाफिया जलीस डायमण्ड उसके पुत्र अज़ीम अख्तर व उसकी पुत्रवधु मन्तशा के नाम रजिस्ट्री करा दी जबकि उस दौरान उस जमीन पर स्थगन आदेश था। और खतौनी में नताशा और श्यामली अरोरा के नाम दर्ज थे। उक्त जमीन पर हथियार के बल पर जलीस डायमंड,अज़ीम अख्तर,शानू अख्तर व मुजाहिद अख्तर ने ट्रैक्टर से उसकी फसल को नष्ट कर दिया। जब वह पहुंचा तो उसने पुलिस को बुला लिया लेकिन उक्त दबंगो ने उसे पूलिस के सामने ही जान से मारने की धमकी दी। जिसके पीड़ित रमन अरोड़ा नें बरेली जाकर एडीजी जोन कार्यालय पर जाकर आरोपी राइस मिलर के खिलाफ शिकायती पत्र दिया जिसके बाद एडीजी जोन रमित शर्मा नें बहेड़ी कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दें दिया।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!