Latest Posts
   
home 

केस लंबित रहने पर राजस्व निरीक्षक निलंबित

बरेली। आंवला के नायब तहसीलदार (सिरौली) की कोर्ट में 15-15 साल पुराने केस लंबित रखने के मामले में कार्रवाई शुरू हो गई। डीएम रविंद्र कुमार ने नायब तहसीलदार की कोर्ट में आरके का कार्य करने वाले राजस्व निरीक्षक संदीप आर्या को निलंबित कर दिया।
▶️ साथ ही मीरगंज के एसडीएम न्यायिक राम जनम यादव को जांच दी गई है। संदीप आर्या को आंवला के भूलेख कार्यालय से अटैच कर दिया है।
▶️तीन दिन पहले डीएम रविंद्र कुमार ने आंवला तहसील का निरीक्षण किया था।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!