Latest Posts
   
home 

जीआरएम स्कूल के विद्यार्थियों ने फिर लहराया परचम

  • आरुषि गोयल रहीं जिले में प्रथम

बरेली सीए इंटरमीडिएट के परिणामों ने जीआरएम स्कूल नैनीताल रोड ब्रांच में होली के त्यौहार से पहले दुगुनी खुशी भर दी है। विद्यालय के कई विद्यार्थियों ने इस लेवल को पार कर एक बार फिर विद्यालय का ऊंचा रुतबा बरकरार रखा है। आरुषि गोयल ने इस परीक्षा में बरेली में प्रथम स्थान पाया, वहीं देश में 22वें स्थान पर रहीं। अन्य सफल विद्यार्थियों में अलंकृता कृष्णा, देवांशी भंसाली, गरिमा आहूजा, आयुष सक्सेना, माधव सिंघल, देवांशी गुप्ता और राघव अग्रवाल प्रमुख हैं। वहीं परिधि अग्रवाल ने सी ए फाउंडेशन क्लियर कर विद्यालय को गर्वोन्नत किया है।
विद्यालय प्रबंधक राजेश जौली निदेशक त्रिजित अग्रवाल और प्रधानाचार्य रनवीर सिंह रावत ने सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान कीं। विद्यालय के कॉमर्स विभाग ने भी विद्यार्थियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!