Latest Posts
   
home 

बरेली: पांच साल से अनुपस्थित चल रहे 6 शिक्षकों की सेवाएं समाप्त

रिपोर्ट:नन्दकिशोर शर्मा

बरेली। जिले में बेसिक शिक्षा विभाग ने लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे छह शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। ये शिक्षक लगभग पांच वर्षों से स्कूलों में शिक्षण कार्य से गैरहाजिर थे। जिन शिक्षकों की सेवाएं समाप्त की गई हैं, उनमें प्राथमिक विद्यालय मझौआ भोजीपुरा की सुषमा सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय नंदपुर की ऐश्वर्या सिंह, प्राथमिक विद्यालय गोसलपुर की रिचा, प्राथमिक विद्यालय डांडिया नगला की भावना मलिक, समरीन और प्राथमिक विद्यालय बसावनपुर के रामसेवक शामिल हैं।

बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह के अनुसार, इन सभी शिक्षकों को विभाग द्वारा तीन बार नोटिस भेजा गया, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया। लगातार अनुपस्थिति के चलते शिक्षा विभाग ने इनकी रिपोर्ट शासन को भेजी, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए सभी की सेवाएं समाप्त कर दी गईं। अधिकारी ने यह भी बताया कि अन्य अनुपस्थित शिक्षकों की जांच प्रक्रिया भी जारी है और उनके खिलाफ भी उचित कदम उठाए जाएंगे। यह कार्रवाई शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने और लापरवाह कर्मचारियों पर सख्ती बरतने की दिशा में अहम मानी जा रही है।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!