Latest Posts
   
home 

अखिल भारत हिन्दू महासभा ने उसी नाम से संचालित फर्जी संगठन का किया विरोध

  • फर्जी संगठन का साथ देने वाले जनप्रतिनिधियों का आगामी चुनावों में होगा विरोध प्रदर्शन: पं0 पंकज शर्मा

रिपोर्ट:विनय सक्सेना
पीलीभीत। अखिल भारत हिन्दू महासभा के नाम से संचालित फर्जी संगठन का हिन्दू महासभा ने विरोध किया है।
अखिल भारत हिन्दू महासभा के ज़िलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा ने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों को सतर्क करते हुए बताया कि पिछले दो वर्षों से अखिल भारत हिन्दू महासभा का संचालन उनके नेतृत्व में जिले में किया जा रहा है संगठन समय समय पर गौरक्षा एवं जनता से सम्बंधित अन्य मुद्दों पर कार्य करता रहा है।
ऐसे में किसी फर्जी संगठन द्वारा समान नाम से कार्यक्रम आयोजित करना न केवल भ्रम फैलाने वाला है, बल्कि संगठन की प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंचाता है।
उन्होंने कहा कि संबंधित फर्जी संगठन के कागजात पहले ही जिले के उच्च अधिकारियों को सौंपे जा चुके हैं, और इस पर राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर से भी कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।
जिलाध्यक्ष ने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों को आगाह करते हुए कहा कि यदि कोई नेता या जनप्रतिनिधि इस सम्मेलन में, पूर्ण जानकारी के बावजूद, भाग लेता है, तो इसे फर्जी संगठन को समर्थन देने के रूप में देखा जाएगा। इसके परिणामस्वरूप, आगामी चुनावों में संगठन उनके विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।

बता दे, आगामी 31मई को फर्जी अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा नगर में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमे जिले के सम्मानित जनप्रतिनिधियों को भी आमन्त्रित किया गया है।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!