डेरी संचालक की हत्या करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार
बरेली। थाना कैन्ट क्षेत्र में डेयरी संचालक संकित चौहान की गोली मारकर हत्या करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में दो आरोपी गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त असलहा, जिन्दा कारतूस और दो मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं।
क्या है पूरा मामला?30 मई की रात करीब 1:30 बजे, संकित चौहान (उम्र 25), निवासी अशोकनगर, थाना बारादरी, बरेली की लाश मोहनपुर पंचायत घर के सामने मिली थी। उन्हें सीने में गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस ने तत्काल अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) में केस दर्ज कर जांच शुरू की।
कैसे पकड़े गए आरोपी? 31 मई की रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या के आरोपी कठपुला पुल के पास से गुजरने वाले हैं। थाना कैन्ट की टीम ने घेराबंदी की। जैसे ही दो बाइकें आती दिखीं, पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में दो बदमाश — अमन उर्फ रितिक और जावेद — घायल हो गए, जबकि आशीष उर्फ सोमू और अंशू को मौके से पकड़ लिया गया।
पूछताछ में खुली हत्या की साजिश पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने शराब पीने के बाद संकित से पराग डेयरी पर मुलाकात की। बातचीत में कहासुनी हुई और उन्होंने मौके पर ही संकित की हत्या की योजना बना ली। अमन अपने घर से अवैध तमंचा लेकर आया और चारों ने मिलकर संकित को सुनसान जगह पर ले जाकर गोली मार दी।
गिरफ्तार आरोपी और उनका आपराधिक रिकॉर्ड
1. जावेद पुत्र जाहिद अली – गैंगस्टर एक्ट सहित कई मामलों में नामजद
2. अमन उर्फ रितिक – हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट में 5 साल की जेल काट चुका
3. आशीष उर्फ सोमू – डिप्लोमा छात्र, पहली बार अपराध में लिप्त
4. अंशू पुत्र कृष्णपाल – मृतक के परिचित, पास में ही नर्सरी चलाता है क्या-क्या बरामद हुआ?
2 अवैध तमंचे (315 बोर)
2 मोटरसाइकिलें: यामहा R15 और हीरो स्प्लेंडर
जिन्दा कारतूस और खोखे हत्या में प्रयुक्त अन्य सामान पुलिस टीम की भूमिका इस बड़ी सफलता का श्रेय थाना कैन्ट के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार, एसओजी प्रभारी सुनील शर्मा, सर्विलांस प्रभारी सतेन्द्र मौतला, और चौकी प्रभारी मोहित चौधरी समेत पूरी टीम को जाता है, जिन्होंने सतर्कता और साहस के साथ इस हत्याकांड का पर्दाफाश किया।