मलूकपुर की 120 मीटर की अधूरी सड़क का निर्माण न होने से हो रहा है जलभराव
बरेली।नगर निगम द्वारा मलूकपुर से लेकर जसौली तक कि मुख्य सड़क का निर्माण किया गया था,परन्तु मलूकपुर स्थित दीपक जरनल स्टोर से लेकर खाने के होटल तक कि लगभग 120 मीटर सड़क को अधूरा छोड़ दिया गया था,जिसको लेकर जनसेवा टीम के अध्यक्ष समाजसेवी पम्मी ख़ाँ वारसी ने 30 दिसम्बर 2024 को मेयर डॉ उमेश गौतम से मिलकर ज्ञापन देकर सड़क को पूरा निर्माण कराने की मांग की थी मेयर साहब ने सड़क निर्माण के आदेश दिये थे,लेकिन 6 महीनों का समय बीतने के बाद भी अधूरी सड़क का निर्माण भी तक नही हो पाया है,जिस कारण सड़क पर गड्डो में चलने को राहगीर मजबूर है,इधर उधर से सड़क ऊँची होने से 120 मीटर की सड़क नीची होने से जलभराव की समस्या बनी हुई है बारिश के चलते यहाँ अधिक जलभराव हो रहा है,जनसेवा टीम के अध्यक्ष समाजसेवी पम्मी ख़ाँ वारसी ने नगर निगम के अधिकारियों एवं मेयर डॉ उमेश गौतम जी मांग करते हुए कहा कि अधूरी सड़क का निर्माण जल्द शुरू करवाया जाये,ताकि जलभराव की समस्या न हो।उधर हजियापुर की सड़कें और गलिया जलमग्न हो गई लोगों को घरों से निकलना भी मुश्किल हुआ।नवदिया क्षेत्र के लोगों को भी समस्या से जूझना पड़ा।उधर सुभाष नगर की गलियों और पुरवा बब्बन ख़ाँ बस्ती में पानीभरा लोगों दिक्कतों का सामना करना पड़ा।