Latest Posts
home उत्तर प्रदेश पीलीभीत 

देवीपुरा गौशाला में 100 से अधिक गौवंशों की मौत, हिंदू महासभा ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग

पीलीभीत।देवीपुरा गौशाला में 100 से अधिक गौवंशों की मौत के मामले ने हड़कंप मचा दिया है। अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं को बुधवार को सूचना मिली कि गौशाला में भारी संख्या में पशुओं की असमय मौत हो चुकी है। सूचना पर संगठन की टीम मौके पर पहुंची, जहां का नजारा हृदयविदारक था—कई मृत गौवंश गड्ढों में सड़ रहे थे, कुछ पानी में तैरते मिले, जबकि अनेक बीमार और घायल अवस्था में तड़पते देखे गए।

युवा जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा गौवंश संरक्षण के लिए पर्याप्त बजट और संसाधन उपलब्ध कराए जाने के बावजूद यह स्थिति संचालन में गंभीर लापरवाही को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि यह पहली घटना नहीं है, पूर्व में भी यहां ऐसे मामले सामने आए हैं, जिन पर प्रशासन ने ठोस कदम नहीं उठाए।

हिंदू महासभा ने उपजिलाधिकारी सदर को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि गौशाला के संचालन में लापरवाही बरतने वाले बीडीओ, ग्राम प्रधान, सचिव, केयरटेकर और अन्य जिम्मेदारों पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, भारतीय दंड संहिता सहित प्रासंगिक धाराओं में एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही मृत गौवंशों का तत्काल दफन, संक्रमण रोकथाम की व्यवस्था, तथा जीवित और घायल पशुओं के लिए भोजन, चिकित्सा और सुरक्षित आश्रय उपलब्ध कराया जाए।

संगठन ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा, युवा जिला महामंत्री आयुष सक्सेना, युवा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र मौर्य, कृष्णा साहनी, युवा नगर उपाध्यक्ष रोहित वर्मा, जिला मंत्री राजेंद्र वर्मा, युवा नगर अध्यक्ष राहुल राठौर, मीडिया प्रभारी प्रेम सागर शर्मा, सुभाष बाबू, अमित अवस्थी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!