Latest Posts
home उत्तर प्रदेश पीलीभीत बरेली 

देवीपुरा गौशाला लापरवाही मामला: ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित, कई अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब

 

पीलीभीत।देवीपुरा गौशाला विकासखण्ड मरौरी में भारी लापरवाही के मामले में जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने ग्राम पंचायत अधिकारी राकेश कुमार शर्मा को उनके पदीय दायित्वों का सही तरीके से निर्वहन न करने पर निलंबित कर दिया है।

मामला तब सामने आया जब सोशल मीडिया पर वायरल फोटो और वीडियो में कई गौवंश मृत अवस्था में नजर आए। वीडियो में गौवंशों के शव समुचित तरीके से दफनाए बिना जलभराव वाले क्षेत्र में पानी में तैरते हुए दिखे। जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने मौके पर औचक निरीक्षण किया, जिसमें करीब 15 से 20 गौवंशों के शव तैरते पाए गए।

जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, खण्ड विकास अधिकारी मरौरी और उप पशु चिकित्साधिकारी मरौरी से स्पष्टीकरण तलब किया है। वहीं, ग्राम प्रधान छोटे लाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

पूरे मामले की जांच के लिए मुख्य विकास अधिकारी को नामित किया गया है। इस घटना ने जिले में पशु संरक्षण और प्रशासनिक लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!