मेले में रामलीला देखकर लौट रहे युवक की चाकू से गोद कर निर्मम हत्या, तीन आरोपी हिरासत में
बरेली। जनपद के विथरी चैनपुर थाना इलाके के रजउपरसपुर गांव में बुधवार देर रात्रि उस समय मातम पसर गया, जब रामलीला देखकर घर लौट रहे एक युवक की रास्ते में घेर कर बेरहमी से चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अभिषेक यादव (उम्र 22 वर्ष) पुत्र रामकिशन यादव के रूप में हुई। जोकि शंकर प्लाइबुड फैक्ट्री में काम करता था। और पिता सीआरपीएफ से रिटायर्ड हैं।
बीच रास्ते पर थम गई अभिषेक की जिंदगी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अभिषेक रामलीला देखकर घर लौट रहा था, तभी तीन युवकों ने उसे घेर लिया। कहासुनी के बाद आरोपियों ने अचानक चाकू से ताबड़तोड़ बार कर दिये। एक बार सीधे अभिषेक के सीने में लगा, जिससे लहूलुहान होकर अभिषेक जमीन पर गिर गया। और आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गये।
आनन फानन में स्थानीय लोग उसे लहूलुहान हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया।
छलका दर्द तो फफक कर रो पड़े पिता बोले
मृतक अभिषेक यादव के पिता रामकिशन यादव, जोकि सीआरपीएफ से रिटायर्ड हैं, ने फफकते हुए कहा कि-
मेरा वेटा पूरी ईमानदारी से काम करता था। उसे झूठे केस में फंसाया गया था, जिसके कारण उसका वेटा 6 माह जेल में रहा था। और अब पुरानी रंजिश के चलते उसकी हत्या कर दी गई। जिसने भी उसके पुत्र की निर्मम हत्या की है, उसने अपनी पत्नी की भी पहले हत्या की थी। रामकिशन ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि अगर ऐसे हत्यारों पर कार्रवाई नहीं हुई तो गांव में कोई भी सुरक्षित नहीं रहेगा।
क्या हुई पुलिस कार्रवाई
बाइट पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक के पिता रामकिशन की तहरीर पर तीन आरोपियों सतीश, बृजपाल और सुंदर लाल के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। और तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। उन्होने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में पाया गया कि मृतक और आरोपियों के मध्य पुरानी रंजिश चल रही थी।
गांव रजउपरसपुर में सन्नाटा और मातम छाया
अभिषेक यादव की निर्मम हत्या के बाद से गांव रजउपरसपुर में दहशत और गुस्सा का माहौल बना हुआ है। और सभी तरफ सन्नाटा और मातम पसरा हुआ है।
गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है जोकि गांव की हर गतिविध पर पूरी निगरानी रखे हुए है।
