Latest Posts
   
home उत्तरप्रदेश बदायूँ बरेली राज्य राष्ट्रीय 

बरेली : तौकीर रजा के खिलाफ बहू निदा खान ने खोला मोर्चा, लगाए गंभीर आरोप

बरेली।मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ उनके खानदान की बहू रह चुकीं निदा खान ने खुलकर मोर्चा खोल दिया है। निदा खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर तौकीर रजा और उनके संगठन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

निदा खान ने कहा कि “तौकीर रजा के संगठन की सोच तालिबानी है और वही सोच समाज में नफरत फैलाने का काम कर रही है।” उन्होंने आरोप लगाया कि तौकीर रजा को आज जो परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं, वह उनके अपने कर्मों का फल है।

निदा खान ने कहा कि “तौकीर रजा की वजह से तमाम मुस्लिम समाज बर्बाद हुआ है। उनकी गिरफ्तारी के बाद से मुझे लगातार धमकियाँ मिल रही हैं। अंजान नंबरों से फोन कर डराने-धमकाने की कोशिश की जा रही है। यदि मुझे कुछ हुआ तो इसका जिम्मेदार तौकीर रजा ही होगा।”

निदा खान इस समय आला हजरत हेल्पिंग सोसाइटी नाम से सामाजिक संस्था चला रही हैं। उन्होंने समाज में महिलाओं के अधिकारों और न्याय के लिए कई बार आवाज उठाई है।

ज्ञात हो कि निदा खान की शादी पहले मौलाना तौकीर रजा के परिवार में हुई थी, लेकिन कुछ वर्षों से उनका अपने पति से विवाद चल रहा है।

वीडियो सामने आने के बाद मामला एक बार फिर राजनीतिक और धार्मिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!