Latest Posts
   
home 

बरेली में वकील ने खाया जहर: पत्नी की बेवफाई से टूटकर दी जान, प्रेमी के साथ फरार हुई थी पत्नी

बरेली। शहर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पत्नी की बेवफाई के गम में एक वकील ने जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मामला बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के ग्राम चनेहटी का है। मृतक की पहचान कमल सागर उर्फ कमल कुमार, पुत्र रामशरण सागर के रूप में हुई है, जो पेशे से अधिवक्ता थे।

जानकारी के अनुसार, विवाह को आठ वर्ष बीत चुके थे, इस बीच वकील कमल की पत्नी कोमल की इंस्टाग्राम के माध्यम से अमर नाम के युवक से नजदीकियां बढ़ीं, जो बाद में प्रेम संबंध में बदल गईं। कुछ ही दिनों पहले कोमल अपने दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी अमर के साथ फरार हो गई।

पत्नी की इस बेवफाई से कमल पूरी तरह टूट गए और मानसिक रूप से आहत होकर उन्होंने जहर खा लिया। परिजनों ने हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक के पिता रामशरण सागर की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी कोमल, प्रेमी अमर और उनके दो साथियों सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना कैंट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!