फार्मर रजिस्ट्री की स्थिति खराब पर DM नाराज, दिए निर्देश
बरेली। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज फार्मर रजिस्ट्री एवं सीएम डैशबोर्ड पर राजस्व सम्बन्धी पैरामीटर की समीक्षा बैठक हुई।
समीक्षा के दौरान पाया गया कि फार्मर रजिस्ट्री की स्थिति पीछे होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने पंचायत सहायक, जन सेवा केन्द्र प्रभारियों को लगाकर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
फार्मर रजिस्ट्री की तहसील व विकासखण्ड वार प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए।
सिंचाई विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि बजट के अभाव में रैंक खराब है।
राजस्व वादों के अन्तर्गत धारा-116 व 124 के वादों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए साथ ही धारा-67 व 34 के वादों का भी निस्तारण करने के निर्देश दिए एवं ई-खसरा के समस्त प्रकरण समाप्त करने के निर्देश दिए गए।
