Latest Posts
   
home 

तेजतर्रार कमिश्नर भूपेंद्र कुमार का औचक निरीक्षण, जिला अस्पताल में मची हलचल

बरेली। तेजतर्रार कमिश्नर भूपेंद्र कुमार ने मंगलवार सुबह तड़के जिला अस्पताल बरेली का औचक निरीक्षण किया। उनके अचानक पहुंचते ही अस्पताल में तैनात कर्मचारियों और डॉक्टरों में हड़कंप मच गया।

कमिश्नर ने सबसे पहले सीएमएस कार्यालय का निरीक्षण किया, इसके बाद ओपीडी, इमरजेंसी, महिला वार्ड, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड रूम का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से हालचाल पूछा और ओपीडी में रखी दवाओं की गुणवत्ता की भी जांच की।

निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर साफ-सफाई की कमी पाई गई, जिस पर कमिश्नर ने कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए सुधार के निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल की जर्जर इमारतों की मरम्मत कराने का आदेश भी दिया।

कमिश्नर ने कहा कि मरीजों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए और जो डॉक्टर ड्यूटी पर देर से पहुंचे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम व अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

इस बीच अस्पताल में तैनात एक चौकीदार ने कमिश्नर को शिकायत की कि अस्पताल का एक बड़े बाबू निर्देश पाल पैसे लेकर सरकारी कमरे निजी लोगों को देता है और विरोध करने पर धमकी देता है। इस पर कमिश्नर ने तत्काल कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए और कहा — अस्पताल में दबंगई करने वाले कर्मचारी बख्शे नहीं जाएंगे।”

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!