Latest Posts
   
home बदायूँ बरेली राज्य राष्ट्रीय 

पुलिस ने किया ऐसा कार्य, जिसने मानवता की मिसाल की कायम

बरेली।योगी सरकार के मिशन शक्ति 5.0 के तहत बरेली पुलिस ने ऐसा कार्य किया जिसने मानवता की मिसाल कायम की है 2 सितंबर 2025 की रात फरीदपुर थाना क्षेत्र में छह साल की बच्ची के साथ दरिंदगी की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई गंभीर हालत में बच्ची को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया और आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू की गई।

एसपी साउथ अंशिका वर्मा सीओ फरीदपुर और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और परिवार को भरोसा दिलाया कि बच्ची की हर संभव मदद की जाएगी मिशन शक्ति टीम की प्रभारी उप निरीक्षक मानसी हुड्डा और महिला कांस्टेबल जोगेश्वरी देवी ने बच्ची की प्राथमिक काउंसलिंग कर उसे ट्रॉमा से बाहर लाने का प्रयास शुरू किया टीम ने लगातार अस्पताल जाकर बच्ची और परिजनों को भावनात्मक सहारा दिया।

करीब 50 दिन तक बच्ची का इलाज चला जिसमें दो बार सर्जरी करनी पड़ी इस दौरान पुलिस ने रक्तदान इलाज और चिकित्सकीय समन्वय की पूरी जिम्मेदारी निभाई अब बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है और फिर से मुस्कुराने लगी है पुलिस ने रानी लक्ष्मीबाई आर्थिक सहायता योजना के तहत परिवार को आर्थिक मदद दिलाई और बच्ची की शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए सामाजिक संगठनों से भी संपर्क किया।

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन शक्ति 5.0 के शुभारंभ के समय ही निर्देश दिए थे कि महिला और बाल पीड़ितों की न केवल कानूनी मदद की जाए बल्कि उन्हें मानसिक और भावनात्मक सहारा भी दिया जाए फरीदपुर की घटना में हमारी टीम ने यही किया बच्ची की सर्जरी इलाज और काउंसलिंग हर स्तर पर पुलिस साथ रही आज वह बच्ची स्वस्थ है उन्होंने आगे कहा कि मिशन शक्ति केंद्रों पर संवेदनशील पुलिसकर्मियों की तैनाती का मकसद यही है कि पीड़िता को यह एहसास हो कि पुलिस उसके साथ खड़ी है केवल कानून के तहत नहीं बल्कि मानवीय रिश्ते के रूप में भी।

 

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!