Latest Posts
   
home उत्तरप्रदेश बदायूँ बरेली राज्य राष्ट्रीय 

मालगाड़ी के डिब्बे में उठा आग का धुआं, रेलवे जंक्शन पर मचा हड़कंप

बरेली। सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मुरादाबाद की ओर से महाराष्ट्र जाने वाली मालगाड़ी के एक डिब्बे से अचानक धुआं उठने लगा। घटना बरेली रेलवे जंक्शन के पास हुई, जहां धुआं उठते ही स्टेशन पर खड़े यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों ने तुरंत स्थिति की जानकारी स्टेशन प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही जीआरपी थाना प्रभारी सुशील कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ और आरपीएफ घटना स्थल पहुंच गई। अग्निशमन की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर लागू पाया।

सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित आखिरी डिब्बे को पूरी मालगाड़ी से कटवाकर अलग करने के निर्देश दिए। तकनीकी टीम और रेलवे स्टाफ मौके पर पहुंचकर प्रभावित डिब्बे को सुरक्षित स्थान पर ले गए और स्थिति पर नियंत्रण पाया। डिब्बे में उठते धुएं और आग की आशंका को देखते हुए पूरी सतर्कता के साथ ऑपरेशन चलाया गया।

लीडिंग फायरमैन उदित राज ने बताया कि सुबह मालगाड़ी के एक डिब्बे में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि ट्रेन के डिब्बे में पेंट सहित कई तरह का सामान रखा हुआ था, जिससे आग भड़कने की संभावना बढ़ गई थी। फिलहाल आग लगने के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है और मामले की जांच जारी है आग पर काबू पा लिया है।

रेलवे विभाग ने पूरे परिसर की सुरक्षा जांच शुरू कर दी है। कुछ देर के लिए ट्रेन संचालन प्रभावित रहा, लेकिन बाद में हालात सामान्य कर दिए गए। अधिकारियों ने यात्रियों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सुरक्षा मानकों का पालन करने की अपील की है। घटना ने एक बार फिर रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, जिन पर विभाग गंभीरता से काम कर रहा है।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!