Latest Posts
   
home उत्तरप्रदेश बदायूँ बरेली राज्य राष्ट्रीय 

प्यार की खातिर आशिया बनी अंशिका, हिन्दू रीतिरिवाज से विवाह हुआ सम्पन्न

बरेली। प्यार की खातिर मीरगंज की रहने वाली युवती ने धर्म परिवर्तन कर दूसरे समुदाय के प्रेमी से विवाह कर लिया है युवती का अगत्स्य मुनि आश्रम में पंडित केके शंखधार ने शुद्धि संस्कार और विवाह संपन्न कराया पुजारी ने नवविवाहित जोड़े के लिए मंगल कामना की है।

मीरगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली आशिया ने शादी के बाद पुजारी से बात करते हुए कहा कि उसके पूर्वजों ने धर्म परिवर्तन कर लिया था वह चार-पांच साल से हिंदू धर्मं में विश्वास रखती है और देवी देवताओं की पूजा करती है पंडित केके शंखधार ने बताया कि आशिया की दोस्ती भोजीपुरा के पीपलसाना के रहने वाले मोनू से थी दोनों लोग प्रेमविवाह करना चाह रहे थे लेकिन दोनों के ही परिवार वाले इसके लिए तैयार नहीं थे आशिया ने धर्म परिवर्तन कर घर वापसी की शंखधार ने शुद्धि संस्कार कराया और उसका नाम अंशिका रखा आशिया से अंशिका बनी युवती ने मोनू से प्रेमविवाह कर लिया है आश्रम में दोनों को आशीर्वाद देकर विदा किया गया आशिया ने बताया कि उन लोगों को जान का खतरा हो सकता है वह लोग डीएम और एसएसपी से सुरक्षा की मांग करेंगे।

 

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!