अवैध संबंधों की गई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
बरेली ।आधी रात को खूनी ‘इश्क’! पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को हथौड़े से उतारा मौत के घाट
सिरौली । थाना सिरौली क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहाँ “पति-पत्नी और वो” के चक्कर में एक हंसता-खेलता परिवार उजड़ गया। सिरौली के गाँव नगला भूडा में शनिवार की देर रात अवैध संबंधों की खातिर एक पत्नी ने ममता को ताक पर रखकर अपने ही पति सुरेश पाल सिंह यादव की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर इस अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को सलाखों के पीछे भेज दिया है।
नींद में मौत बनकर बरपा हथौड़ा
जानकारी के मुताबिक, सुरेश पाल सिंह को इस बात का इल्म भी नहीं था कि जिस पत्नी के साथ वह जीवन बिता रहा है, वही उसकी मौत की पटकथा लिख चुकी है। शनिवार की देर रात जब सुरेश गहरी नींद में था, तब उसकी पत्नी ममता ने अपने प्रेमी होतम को घर बुलाया। दोनों ने मिलकर सुरेश पर भारी हथौड़े से ताबड़तोड़ वार किए। प्रहार इतना घातक था कि सुरेश को संभलने का मौका तक नहीं मिला और बिस्तर पर ही उसका दम निकल गया।
24 घंटे में हुआ खुलासा
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू की। शुरुआती जांच में ही पुलिस को घर के भीतर के किसी व्यक्ति पर शक हुआ। जब ममता से सख्ती से पूछताछ की गई, तो वह टूट गई और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया पुलिस जांच में सामने आ मुख्य बिंदु आए हैं ममता और होतम के बीच लंबे समय से अवैध संबंध चल रहे थे।सुरेश पाल इन संबंधों के बीच में कांटा बन रहा था, जिसे रास्ते से हटाने के लिए यह खौफनाक साजिश रची गई।
हत्या में इस्तेमाल किया गया हथौड़ा और अन्य साक्ष्य बरामद कर लिए गए हैं। प्रेमी के साथ सलाखों के पीछे ‘कातिल’ पत्नी सिरौली पुलिस ने रविवार को त्वरित कार्रवाई करते हुए ममता और उसके प्रेमी होतम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
गाँव में इस घटना को लेकर भारी रोष है। लोग यह सोचकर हैरान हैं कि कैसे एक पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने सुहाग की इतनी क्रूरता से हत्या कर सकती है।
