आज बजेगी शहनाई…आज एक-दूजे के होंगे 500 जोड़े।

बरेली । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बरेली क्लब में गुरुवार को 500 जोड़ों की शादियां कराई जाएंगी। बुधवार को पूरे दिन कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां चलती रहीं।
2023-24 में शासन ने योजना के तहत 2069 शादियां कराने का लक्ष्य रखा है। अब तक 1600 से अधिक आवेदन आ चुके हैं। 14 और 15 दिसंबर को सामूहिक विवाह किए जाएंगे। दो दिनों में एक हजार शादियां होनी हैं। एक दिन में 500 बेटियों के हाथ पीले कराए जाएंगे। कार्यक्रम स्थल पर पंडाल सज गया।
आज तहसील सदर, मीरगंज, फरीदपुर ग्रामीण क्षेत्र के व संबंधित नगर क्षेत्र और शुक्रवार को तहसील नवाबगंज, आंवला, बहेड़ी ग्रामीण क्षेत्र के व संबंधित नगर क्षेत्र विवाह कराए जाएंगे।
मीनाक्षी वर्मा,जिला समाज कल्याण अधिकारी बरेली