Latest Posts

DM के निरीक्षण में पकड़ा गया दलाल,मुकदमा दर्ज

  • सरकारी कार्यालयों पर दलालों की उपस्थिति पर DM सख्त

रिपोर्ट: नन्दकिशोर शर्मा

बरेली । जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
डीएम ने निरीक्षण के समय कार्यालय परिसर में कुछ लोग अनाधिकृत रूप से पाए जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे थे। जिस पर जिलाधिकारी के आदेशानुसार मौके पर उपस्थित नगर मजिस्ट्रेट द्वारा जाँच करने पर पर्याप्त साक्ष्य मिल गये, जिसमें प्रथम दृष्टया उनका दलाल/बिचौलिया होना पाया गया।
जिस पर जिलाधिकारी ने उनके विरुद्ध नियमानुसार एफआईआर दर्ज कराकर जेल भेजने के आदेश परियोजना अधिकारी डूडा दिये। जिसके क्रम में सिटी मजिस्ट्रेट एवं परियोजना अधिकारी द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी कार्यालय में अनाधिकृत व्यक्ति/दलालों की उपस्थिति पायी जाती है तो सख्त कार्यवाही की जायेगी। अतः सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके कार्यालयों में ऐसे लोगों का प्रवेश वर्जित रहे।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!