Latest Posts
   
home 

परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े,मृतक का कई घंटो बाद हुआ अंतिम संस्कार।

बरखेड़ा।बच्चों के विवाद को लेकर गांव के ही कुछ दवंगो ने दलित सीता राम को घर से कुछ दूरी पर घेर कर लाठियों से ताबड़तोड़ हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर मरणासन्न अवस्था में छोड़ गये तथा सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल का इलाज के दौरान रविबार को सुबह 11 बजे बरेली हायर सेंटर पर मौत हो गई।पोस्टमार्टम के बाद देर रात शव गाँव प्रतापडांडी लाया गया।शव पहुचने पर परिवार में कोहराम मच गया।जिससे परिजनों एवं ग्रामीणों में हमलाबरो के खिलाफ गुस्सा भर गया तथा परिवार बाले सभी हमलाबरो को गिरफ्तार करने की मांग करते हुये अंतिम संस्कार करने से मना करने लगे।पुलिस को सूचना लगते स्थानीय पुलिस के थाना प्रभारी मुकेश शुक्ला मौके पर पहुचकर परिबार बालो को समझाया कि एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया हैं शेष आरोपी को भी शीघ्र गिरफ्तार किये जायेंगे ।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर हत्या की धाराओं को बड़ा दिया जाएगा।परन्तु परिजन के असंतुष्ट होने पर मौके पर क्षेत्राधिकारी बीसलपुर प्रतीक दाहिया ने परिजनों से बातचीत कर समझाने की कोशिश की दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।इंस्पेक्टर मुकेश शुक्ला द्वारा परिजनों से बातचीत कर उन्हें मनाया गया फिर जाकर लगभग 3 बजे के करीब अंतिम संस्कार किया गया ।मामला दलित परिवार का होने के कारण पूरे गाँव मे दहशत फैली हुई है।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!