Latest Posts
   
home 

डीएसएम शुगर मिल का पेराई सत्र हुआ शुरू,

बरेली।मीरगंज में डीएसएम शुगर मिल में सोमवार को पेराई सत्र का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर यूनिट हेड संजय कुमार श्रीवास्तव ने विधि-विधान से पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद छत्र पाल सिंह, उप जिलाधिकारी तृप्ति गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुदेश पाल सिंह, ओमप्रकाश दिवाकर और हरवीर सिंह मौजूद थे।

यूनिट हेड ने जानकारी दी कि इस सत्र में मिल में एक करोड़ क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य रखा गया है। पेराई क्षमता को पहले दिन 25 हजार क्विंटल से बढ़ाकर 90 हजार क्विंटल प्रतिदिन करने का लक्ष्य है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे साफ और ताजा गन्ने की सप्लाई सुनिश्चित करें। इस दौरान सत्र में यातायात व्यवस्थित बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं ताकि हाईवे पर जाम न लगे।शुभारंभ के मौके पर क्षेत्र के किसान, मिल के उच्चाधिकारी और पूरा स्टाफ उपस्थित था।

 

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!