Latest Posts
   
home 

27 नमम्बर से लापता लेखपाल का नाले में मिला नरकंकाल

बरेली।बरेली में नाले में नर कंकाल मिलने का मामला सामने आया है। कंकाल के पास मिले कपड़ों से परिजनों ने  लापता मनीष कश्यप का कंकाल होने की आशंका जाहिर की है। भाई ने मनीष कश्यप की हत्या का आरोप लगाया है।

लापता लेखपाल मनीष कश्यप के भाई ने पुलिस, प्रशासन पर लापरवाही करते हुए कार्रवाई न करने का आरोप लगया है। ADG जोन के निर्देश पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। अरोप है कि बिना बताए मनीष के बक्शे से कागजात निकाले गए हैं, बता दें 27 नवम्बर से लेखपाल मनीष कश्यप लापता थे।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!