Latest Posts
   
home 

वेल्डिंग करते समय फटा तेल का टैंकर। 2 घायल

बरेली ।आंवला में अलीगंज अड्डे पर आईओसी के टैंकर की वेल्डिंग कराते समय बॉडी फट गई।

हादसे में ड्राइवर और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में कराया भर्ती। डिपो के अधिकारियों ने मौके पर टैंकर का जायजा लिया।
टैंकर खाली होने के चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

आंवला में अलीगंज अड्डे पर आईओसी का टैंकर बरेली से पेट्रोल उतार कर वापस आ रहा था। तभी सोमवार को सुबह 9:00 बजे अलीगंज अड्डे पर वेल्डिंग करने के लिए रुका और वेल्डिंग करा रहा था।

तभी अचानक टैंकर की बॉडी फट गई। आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोगों को समझ में नहीं आया और क्षेत्र में हड़कंप मच गया। तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर इंस्पेक्टर आंवला कुंवर बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। साथ ही एसडीएम आंवला एन राम मौके पर पहुंचे और गणेश निवासी सारीपुर और ओमपाल निवासी सैदपुर थाना विथरी चैनपुर के चालक परिचालक दोनों को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंवला पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!