Latest Posts
   
home 

SSP ने अपराधियों पर चलाया कानून का हंटर, अपराधियों की खुली हिस्ट्रीशीट


बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने अपराध नियंत्रण व अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही व अपराध की रोकथाम करने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत ऐसे अभ्यस्त अपराधी जो हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, रंगदारी, एनडीपीएस, मारपीट व ट्रक चोरी आदि के अपराधों में संलिप्त रहे हैं, का सम्पूर्ण आपराधिक इतिहास संकलित कराकर उनकी निगरानी हेतु बी क्लास की हिस्ट्री शीट खुलवाई है ।

अभि0 आमिर मो0 पुत्र इसरार मो0 निवासी अगूरीटांडा थाना सुभाषनगर जनपद बरेली के विरुद्ध लूट, डकैती व एनडीपीएस के 17 अभियोग पंजीकृत है।
सुभाष लोधी पुत्र सोमपाल लोधी निवासी अटरिया थाना सीबीगंज जनपद बरेली के विरुद्ध हत्या के प्रयास,रंगदारी, मारपीट व चोरी आदि के 16 अभियोग पंजीकृत हैं।
रवि सागर पुत्र होरीलाल निवासी करेली गौटिया थाना सुभाषनगर जनपद बरेली के विरुद्ध एनडीपीएस व चोरी आदि के अभियोग पंजीकृत है।
मो0 फहीम उर्फ मो0 फईम पुत्र रहीस अहमद उर्फ रईस अहमद नि0 ग्राम महेशपुर अटरिया थाना सीबीगंज जनपद बरेली के विरुद्ध ट्रक चोरी का अभियोग पंजीकृत है।
कल्लू पुत्र छिद्दन निवासी मो0 सराय थाना फतेहगंज पश्चिमी के विरूद्ध मादक पदार्थों की तस्करी के अभियोग पंजीकृत हैं।
अब्दुल नबी पुत्र अब्दुल वहीद निवासी ग्राम गुलड़िया थाना मीरगंज के विरुद्ध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्ततता के अभियोग पंजीकृत हैं।
पवन उर्फ नरसिंह पुत्र नरेशपाल निवासी ग्राम अगरास थाना फतेहगंज पश्चिमी के विरुद्ध दुष्कर्म, चोरी, अपहरण और नकबजनी के अभियोग पंजीकृत हैं।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!