Latest Posts
home उत्तर प्रदेश पीलीभीत राज्य 

कई वर्षों से तैनात कर्मचारियों के स्थानांतरण को लेकर हिंदू महासभा ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

  • भ्रष्टाचार के लगाए आरोप
  • मांग पूरी न होने पर शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन की चेतावनी

पीलीभीत। सदर तहसील में अधिकारियों-कर्मचारियों की लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनाती से पनप रहे भ्रष्टाचार को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा ने नगर अध्यक्ष सुनील कश्यप के नेतृत्व में गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर कर्मचारियों के स्थानांतरण हेतु जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में सदर तहसील में कई वर्षों से कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी, विशेषकर शहर कानूनगो एवं कुछ लेखपाल पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने और नियमों की अनदेखी करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

संगठन का कहना है कि इन कर्मचारियों को कुछ उच्च अधिकारियों और प्रभावशाली राजनैतिक व्यक्तियों का संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते पूर्व में जारी हुए स्थानांतरण आदेश भी प्रभावहीन हो गए और इन अधिकारियों ने अपना स्थानांतरण रुकवा लिया। दीर्घकालिक तैनाती से न केवल प्रशासनिक पारदर्शिता प्रभावित हो रही है, बल्कि भ्रष्टाचार को भी खुला समर्थन मिल रहा है। जनता में इसको लेकर भारी असंतोष है।
ज्ञापन में अधिकारी व कर्मचारी जो तीन वर्ष या उससे अधिक समय से सदर तहसील में तैनात हैं, उनका एक सप्ताह के भीतर स्थानांतरण करने की मांग की गयी है।

साथ ही संगठन ने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में समयबद्ध कार्रवाई नहीं की गई, तो वे बाध्य होकर तहसील अथवा जिला मुख्यालय पर शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन करेंगे।

प्रतिनिधिमंडल में संगठन के नगर अध्यक्ष सुनील कश्यप, सर्वेश कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष, युवा के जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा, नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव नगर उपाध्यक्ष,
प्रमोद कश्यप नगर महामंत्री राहुल युवानगर अध्यक्ष।
जितेन्द्र मौर्य अनिल कुमार जिला उपाध्यक्ष , आदि लोग मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!