पति को छोड़कर प्रेमी के साथ विवाह करने वाली प्रेमिका की उसके दूसरे पति ने ही गला दबाकर की हत्या, हुआ फरार
पति को छोड़कर दूसरे समुदाय के प्रेमी के साथ विवाह करने वाली प्रेमिका की उसके दूसरे पति ने ही गला दबा कर हत्या कर दी। इसके बाद मौके से फरार हो गया। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हाथ से गला दबा कर हत्या करने की पुष्टि हुई है।
बरेली ।भुता थाना क्षेत्र के गांव मल्हपुर निवासी पवन शर्मा के साथ मीरा शर्मा (30) की शादी हुई थी। जो एक वर्ष पहले पति पवन शर्मा से अलग होकर अपने चार साल के बेटे गोविंदा के साथ दूसरे समुदाय के प्रेमी गुड्डू उर्फ़ आशिक निवासी शाहजहांपुर के साथ ईडब्ल्यूएस रामगंगा नगर कालोनी के सेक्टर-सात में रहती थी। पड़ोसियों ने शुक्रवार दोपहर पुलिस को सूचना दी की मीरा की लाश उसके कमरे में पड़ी है। सूचना पर सीओ हाईवे नीलेश मिश्रा और इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश शुक्ल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पड़ोसियों ने पूछताछ में बताया कि पति-पत्नी में में आए दिन गाली-गलौज और मारपीट होती रहती थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गला दबा कर हत्या करने की पुष्टि हुई।