Latest Posts

कांवड़ को लेकर तैयारियां पूरी, पुलिस ड्रोन से करेगी निगरानी

रिपोर्ट:नन्दकिशोर शर्मा

बरेली।कांवड़ को लेकर पुलिस की तैयारियां पूरी हो गयी हैं।पुलिस द्वारा  ड्रोन से पूरे बरेली रेंज की निगरानी की जाएगी। बरेली रेंज के जनपदों को 8 सुपर ज़ोन, 26 जोन, 78 सेक्टर और 218 सबसेक्टर में किया विभाजित किया गया है।

प्रेस वार्ता में पुलिस पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी दुकानदारों को क्यू आर कोड लगाना अनिवार्य होगा।कांवड़ रुट पर मीट की दुकान बंद रहेंगी। शराब की दुकानों को भी कवर्ड कराया जाएगा। महिला कावड़िया के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।गंगा घाट पर फ्लड पीएसी नाव गोताखोर की भी व्यवस्था रहेगी। वहीं कावड़ की निर्धारित ऊंचाई अधिकतम 12 फिट तक रहेगी। अति आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के वाहनों को पास जारी किया जाएगा।

कांवड़ियों की सुरक्षा हेतु एसपी,सीओ, निरीक्षक, महिला निरीक्षक, कांस्टेबल समेत 6000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। डीजी रिजर्व से 4 कंपनी, 2 प्लाटून,1 प्लाटून फ्लड, 23 प्लाटून पीएसी, 1 कंपनी आरआरएफ की व्यवस्था की गई है।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!