Latest Posts
home उत्तर प्रदेश पीलीभीत बरेली राज्य 

जी.पी.डी.पी., पीएआई 1 एवं 2 पर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

  • आरजीएसए के अंतर्गत विकास भवन सभागार में हुई चर्चा
  • 7 विकास खंड के अधिकारी हुए शामिल

पीलीभीत। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान की अंतर्गत पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स वन एवं टू संस्करण पर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला विकास भवन सभागार में जिला पंचायत राज अधिकारी रोहित भारती की अध्यक्षता में संपन्न हुई। डीपीआरओ रोहित भारती, स्वच्छ भारत मिशन के मंडलीय सलाहकार राजपाल सिंह, एडीओ पंचायत अजय देवल, राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर, अशोक कुमार सिंह द्वारा दीप जलाकर कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम जिला पंचायत राज अधिकारी रोहित भारती ने कार्यशाला के उद्देश्य बताते हुए कार्यशाला के महत्व पर चर्चा की।उन्होंने कहा कि पीएआई के द्वारा हम अपने कार्यों को प्रदर्शित कर सकते हैं।


राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर, अशोक कुमार सिंह आदि मास्टर रिसोर्स पर्सन ने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए जी पी डी पी, सतत् विकास लक्ष्य के स्थानीयकरण सहित नौ थीम तथा पीएआई को विस्तार पूर्वक समझाया। राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने सतत् विकास लक्ष्य के स्थानीयकरण पर चर्चा करते हुए पांच पी का महत्व समझाते हुए फिल्म, समूह चर्चा, पीपीटी, स्थानीय उदाहरण आदि के द्वारा गरीबी मुक्त एवं उन्नत आजीविका पंचायत, स्वस्थ पंचायत, बाल हितैषी पंचायत, पर्याप्त जल युक्त पंचायत, स्वच्छ एवं हरित पंचायत, सामाजिक रूप से सुरक्षित एवं न्याय पूर्ण संगत पंचायत, सुशासन वाली पंचायत सहित अन्य विषयों के बहुत सरल बनाकर समझाया। एक दिवसीय कार्यशाला में मंडलीय परियोजना प्रबंधक सचिन देव, स्वच्छ भारत मिशन के मंडलीय सलाहकार राजपाल सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक अशुंल वर्मा, शरद कुमार गुप्ता सहित खंड विकास अधिकारी, थाना प्रभारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सीडीपीओ, एडीओ पंचायत, वन विभाग, समाज कल्याण, कृषि, बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, महिला कल्याण, ग्राम विकास सहित अन्य विभागों से ब्लांक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। समापन पर जिला पंचायत राज अधिकारी रोहित भारती ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!