Latest Posts
home उत्तर प्रदेश बदायूं बरेली राज्य 

ट्रक की टक्कर से मां-बेटे की मौत,ऑटो के परखच्चे उड़े

बरेली। फरीदपुर इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां बेटे की जान चली गई जबकि परिवार की बुजुर्ग महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब एक ऑटो चालक गलत दिशा से आ रही कार को बचाने की कोशिश कर रहा था तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर से ऑटो आगे चल रहे ट्रक मैं घुस गया मृतकों में शाहजहांपुर के कटरा थाना क्षेत्र के कपूर नगला निवासी जसवीर की 24 वर्षीय पत्नी पिंकी और एक वर्षीय बेटा राघव शामिल है हादसे के बाद हाईवे पर अफरा तफरी मच गई दोनों ट्रक और कार चालक मौके से फरार हो गए पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया और सबों को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। जानकारी के मुताबिक जसवीर ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं शनिवार को उनकी बहन के घर ढकिया तिवारी गांव में नामकरण संस्कार था जिसमें छोछक की रस्म निभाने के लिए वह पत्नी पिंकी मां रामसनेही और बेटे राघव के साथ ऑटो से फरीदपुर कपड़े खरीदने जा रहे थे रास्ते में उन्होंने खुदागंज से दो अन्य सवारियां भी बैठा ली जैसे ही ऑटो नवादा बन गांव के पास पहुंचा सामने से गलत दिशा में आ रही एक कार से बचने की कोशिश में ऑटो असंतुलित हो गया तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी जिस से ऑटो सामने चल रहे दूसरे ट्रक मैं घुस गया भीषण टक्कर में जसवीर की पत्नी पिंकी और मासूम बेटे की मौके पर ही मौत हो गई हाईवे पर अफरा तफरी मच गई! चालक अपनी गाड़ियां छोड़कर मौके से फरार हो गए। हादसे में जसवीर की मां रामसनेही और दोनों सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया जसवीर को भी मामूली चोटें आई हैं पत्नी और बेटे की मौत से बह बेसुध हो गया है पुलिस ने सबों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार ट्रक व कार चालकों की तलाश करने में जुटी हुई है!

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!