सपा कार्यालय के बाहर व्यापारी से मारपीट, वीडियो वायरल
बरेली। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिविल लाइंस में स्थित समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यालय के बाहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब व्यापारी श्यामकृष्ण गुप्ता से सरेआम मारपीट की गई। यह पूरा घटनाक्रम सपा जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप की मौजूदगी में हुआ, जो बीचबचाव करते भी नज़र आए।
घटना की वजह एक कार को निकलवाने को लेकर शुरू हुआ विवाद बताया जा रहा है, जो देखते ही देखते हिंसक हो गया। व्यापारी ने सपा नेता ब्रजेश श्रीवास्तव और अविनाश मिश्रा पर मारपीट का आरोप लगाया है।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
पार्टी कार्यालय के बाहर हुई इस घटना से राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मच गई है। पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुटी हुई है।