बरेली: 10 चोरी की बाइक के साथ 6 बाइक चोर गिरफ्तार
बरेली। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से लगातार हो रही बाइक चोरी की वारदातों में संलिप्त 6 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से 10 चोरी की बाइकें बरामद की हैं।
मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश दी और मौके से छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से 10 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद हुईं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार पकड़े गए चोर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लंबे समय से सक्रिय थे और मौका पाकर बाइक चोरी कर लिया करते थे। इनकी गिरफ्तारी से कई मामलों का खुलासा हुआ है।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।