file:
Latest Posts
   
home 

इतिहास के 96वें पड़ाव पर श्रीगंगा महारानी शोभायात्रा, भक्ति व एकता का संदेश

बरेली। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को ऐतिहासिक श्रीगंगा महारानी की 96वीं शोभायात्रा का शुभारंभ धूमधाम से हुआ। गंगा मंदिर से निकली इस शोभायात्रा का उद्घाटन बरेली मेयर डॉ. उमेश गौतम और जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने संयुक्त रूप से किया।

शोभायात्रा में करीब दो दर्जन सुसज्जित रथ शामिल रहे, जिन पर भगवान की भव्य झांकियां सजी थीं। यात्रा का जगह-जगह श्रद्धालुओं ने स्वागत किया। विशेष बात यह रही कि मुस्लिम समाज के लोगों ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया, जिससे गंगा-जमुनी तहजीब की झलक दिखाई दी।

यात्रा सिटी सब्जी मंडी, कुंवरपुर, किला, बड़ा बाजार, कुतुबखाना, श्यामगंज और कालीबाड़ी होते हुए निकली और देर शाम बिहारीपुर ढाल मलूकपुर पर संपन्न हुई।

शोभायात्रा को देखते हुए प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!