बरेली : गौकशी तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, चार गिरफ्तार
- किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज में नदी किनारे हुई कार्रवाई
बरेली। किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज इलाके में पुलिस और गौकशी तस्करों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि चार अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
मुठभेड़ में कांस्टेबल सुनील कुमार घायल हो गए, वहीं दो आरोपी मुमताज और मोहसिन को पैर में गोली लगी। घायल सिपाही और आरोपियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वीरेंद्र, शमशुद्दीन, मुमताज और मोहसिन के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक ये लोग लंबे समय से गौतस्करी में लिप्त थे। मौके से पुलिस ने 4 तमंचे, 7 जिंदा कारतूस, 7 छुरे और करीब 50 किलो गोमांस बरामद किया है।
फरार तस्करों की तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में लगातार गोकशी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अभियान तेज किया गया है।