नकली टाटा नमक का भंडाफोड़, आठ आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
बरेली।टाटा कम्पनी के नाम से नकली नमक बेचने का गोरखधंधा करने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दिल्ली से आई कंपनी की विशेष टीम और मीरगंज पुलिस की संयुक्त छापेमारी में कस्बे चौराहे पर स्थित एक गोदाम से भारी मात्रा में नकली टाटा नमक बरामद हुआ।
पुलिस ने इस मामले में आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद व्यापार मंडल में हड़कंप मच गया और गुरुवार देर रात तक व्यापारी नेता थाने में जुटे रहे।
पुलिस जांच में सामने आया कि गोदाम में कम दाम का नमक मंगवाकर उस पर टाटा कम्पनी का लोगो लगाकर पैकिंग की जाती थी। इसके बाद इसे मीरगंज क्षेत्र व आस-पास के गांवों की दुकानों पर सप्लाई किया जाता था।
मुख्य आरोपी गिरीश गुप्ता पुत्र रामौतार गुप्ता, तोताराम पुत्र प्रेमचंद, राजू गुप्ता पुत्र राममूर्ति गुप्ता, मुर्तजा पुत्र इवने, आफताब आलम पुत्र निजामुद्दीन, भगवान दास पुत्र नत्थूलाल, धर्मेंद्र पुत्र कुवरसेन और वसीम पुत्र साहिद के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
थानाध्यक्ष मीरगंज प्रयागराज सिंह ने बताया कि “दिल्ली से आई टाटा कम्पनी की टीम के साथ मिलकर मीरगंज और हुरहुरी में छापेमारी की गई। नकली टाटा नमक बरामद हुआ है। टीम की तहरीर पर आठ आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।”