बरेली: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
बरेली। मीरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों के पैर में गोली लगी है। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सोहैल और तस्लीम के रूप में हुई है, जो सगे भाई बताए जा रहे हैं। दोनों दर्जनों लूट और छिनैती की घटनाओं में शामिल रहे हैं और पूछताछ में अपराध स्वीकार किया है।
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, छिनैती में लूटे गए पीली धातु के कुण्डल, मोबाइल फोन, 4,580 रुपये नकद तथा घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।
क्षेत्राधिकारी मीरगंज अजय कुमार ने बताया कि पुलिस लंबे समय से इन बदमाशों की तलाश में थी। दोनों की गिरफ्तारी से लूट-छिनैती की कई वारदातों का खुलासा हुआ है।