file:
Latest Posts
   
home 

डिजिटल क्राप सर्वे कार्य के निरीक्षण हेतु फील्ड में जाएं अधिकारी : DM

बरेली । जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज विकास विभाग की सी0एम0 डैशबोर्ड प्रगति की समीक्षा हुई।
▶️बैठक में जो योजनाएं बी ग्रेड में हैं उन्हें ए ग्रेड में लाने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए गए।
▶️पीएम सूर्यघर योजना में तीन योजनाएं हैं, जिसमें दो योजनाओं ए ग्रेड है तथा एक में बी ग्रेड है। फैमिली आईडी बी ग्रेड में, 15वें वित्त आयोग ग्राम विकास विभाग, 05वें राज्य वित्त आयोग ग्राम पंचायत, निपुण परीक्षा आंकलन में बी ग्रेड, पीडब्लूडी की नई सड़कों का निर्माण बी ग्रेड में है, जिसमें प्रगति लाने के निर्देश दिए गए।
▶️डिजिटल क्राप सर्वे की प्रगति से प्रतिदिन अवगत कराया जाए। जिलाधिकारी द्वारा विगत दिनों में दिए गए निर्देशों के क्रम में डिजिटल सर्वे करने वालों के लंबित भुगतान की पत्रावली अभी तक ना उपलब्ध कराने पर गहरी नाराजगी जतायी तथा उप निदेशक कृषि को तुरंत प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
▶️डिजिटल क्राप सर्वे कार्य के निरीक्षण हेतु अधिकारी भी फील्ड में जाएं और ग्राउंड जीरो पर जाकर कार्य करें तथा फील्ड में जाकर वहां के निरीक्षण की फोटोग्राफ भी उपलब्ध कराएं।
▶️एक करोड़ रुपए से ऊपर की लागत की निर्माणाधीन महत्वपूर्ण योजनाओं की भी समीक्षा की गयी और कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!