file:
Latest Posts
   
home 

गाजीपुर कुंडा में दशहरा मेले का शुभारंभ

बरखेड़ा।क्षेत्र के गांव गाजीपुर कुंडा में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विद्वविधान से हवन पूजन व कलश यात्रा के बाद मेले का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामसरन वर्मा एवं मेले के मुख्य अतिथि विवेक वर्मा एवं समस्त ग्रामवासी मैजूद रहे।कलश यात्रा का आयोजन माँ शीतला देवी आश्रम से शुरू हुआ कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ गांव में धूमती देवहा नदी तट पर पहुँची वह पर महिलाओं ने कलश में जल भरकर पुनः आश्रम पर आकर कलशों की पूजा अर्चना की गई।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!