Latest Posts
   
home उत्तरप्रदेश बदायूँ बरेली राज्य राष्ट्रीय 

सरकारी धान क्रय केंद्र धान से भरी बोरियो का मामला गरमाया, भाकियू नेताओ ने केंद्र प्रभारी पर की कार्यवाही की मांग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

बरेली। मीरगंज में स्थित सरकारी धान क्रय केंद्र पर खरीद शुरू होने से पहले ही सैकड़ों बोरों में भरा होने का मामला सामने आया। इस गंभीर अनियमितताओं के खिलाफ शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के मंडलाध्यक्ष चौधरी अरूण सिंह राठी ने उप जिलाधिकारी आलोक कुमार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपकर केंद्र प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

भाकियू नेता ने चेतावनी दी है कि यदि दो दिनों के भीतर जांच उपरांत दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो आगामी 25 अक्टूवर 2025 को बरेली कमिश्नरी कार्यालय पर आयोजित भाकियू की बैठक में यह मुददा प्रमुखता से उठाया जायेगा और जनपद की सभी सीमाएं बंद की जायेंगीं।

चौधरी अरूण सिंह राठी ने आरोप लगाया कि मीरगंज धान क्रय केंद्र का इंचार्ज बिचौलियों से बिना कांटा तौल के सीधे धान खरीद कर रहा है। किसानों से 1600 से 17000 रूपये प्रति कुंतल की दर से धान व्यापारी खरीदकर केंद्र प्रभारी को सौंपने लगे हैं। जिससे किसानों का सीधे शोषण है। और इस तरह किसानों को न्यनतम समर्थन मूल्य का लाभ हांसिल नहीं हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि विगत दिनों प्रिंट मीडिया एवं डिजीटल मीडिया के द्वारा की गई छापामार कार्रवाई यह उजागर हुआ कि केंद्र पर सैकड़ों बोरियों में भरा हुआ धान पाया गया। जबकि केंद्र प्रभारी ने खुद माना था कि खरीद अभी शुरू नहीं हुई है, उसके बाबजूद प्रशासन ने केवल जांच टीम गठित कर 07 दिनों के भीतर रिर्पोट सौंपने की बात कही है, जोकि पूरी तरह से गलत है।
भाकियू नेता ने मांग की है कि इस तरह के भ्रष्टाचार पर तत्काल कार्यवाही की जाये। और दोषी जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही करते हुए मुकददमा दर्ज कराया जाये। ताकि भविष्य में कोई अधिकारी या कर्मचारी किसानों का हक न लूट सके। इस दौरान भाकियू के मंडल उपाध्यक्ष इमरान अली खान समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उपजिलाधिकारी आलोक कुमार ने इस मामले में निष्पक्ष जांच उपरांत दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने का भाकियू नेताओं को भरोसा दिया है। और कहा कि किसानों के साथ धोखा नहीं होने दिया जायेगा।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!