Latest Posts
   
home उत्तरप्रदेश बदायूँ बरेली राज्य राष्ट्रीय 

जानलेवा हमले के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़, पैर में  गोली लगी

बरेली। थाना बहेड़ी क्षेत्र में गुरुवार रात हुई फायरिंग की घटना के आरोपी की शनिवार सुबह पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी जैस मोहम्मद पुत्र रियाज अहमद उर्फ बडला के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर अस्पताल भेज दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, दिनांक 10 अक्टूबर 2025 की रात करीब 10:30 बजे भौना फार्म निवासी गुरनाम सिंह पुत्र सतनाम सिंह और जैस मोहम्मद के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आपसी गाली-गलौज के दौरान आरोपी जैस मोहम्मद ने तमंचे से गोली चला दी, जो गुरनाम सिंह के पेट के ऊपर के हिस्से में लगी। घायल गुरनाम को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

इस घटना के संबंध में थाना बहेड़ी पर मुकदमा संख्या 980/25 धारा 109/126(2) बीएनएस के तहत आरोपी जैस मोहम्मद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

शनिवार सुबह 11 अक्टूबर को लगभग 6:15 बजे, बहेड़ी पुलिस चौकी सिरसा क्षेत्र के नौला फार्म के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल से पुलिस को देखकर भागने लगा। रोकने का प्रयास करने पर आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें जैस मोहम्मद के पैर में गोली लगी और उसे मौके पर ही दबोच लिया गया।

पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह वही आरोपी है जिसने बीती रात गुरनाम सिंह पर फायरिंग की थी। थाना बहेड़ी पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

एसएसपी बरेली ने पुलिस टीम की तत्परता और त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!