Latest Posts
   
home उत्तरप्रदेश बदायूँ बरेली राज्य राष्ट्रीय 

हाजी शकील कुरैशी के स्लॉटर हाउस पर इनकम टैक्स और जीएसटी की रेड

रिपोर्ट:नन्दकिशोर शर्मा

बरेली। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर स्थित मारिया फ्रोजन स्लॉटर हाउस पर मंगलवार सुबह इनकम टैक्स और जीएसटी विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारा। हाजी शकील कुरैशी के स्वामित्व वाले इस स्लॉटर हाउस में सुबह से चल रही छापेमारी देर रात तक जारी रहने की संभावना जताई जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, दिल्ली, मुरादाबाद और लखनऊ से आई टीम करीब एक दर्जन गाड़ियों के काफिले के साथ बरेली पहुंची। टीम के साथ स्थानीय पुलिस बल भी मौजूद रहा। रेड के दौरान सभी कर्मचारियों को अंदर ही रोक लिया गया है और किसी को बाहर या अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही।

आयकर व जीएसटी टीम ने फैक्ट्री में रखे दस्तावेज, कंप्यूटर, मोबाइल और रजिस्टर जब्त कर लिए हैं। माना जा रहा है कि यह छापेमारी टैक्स चोरी और खातों में गड़बड़ी से संबंधित मामलों की जांच के तहत की जा रही है।

प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, छापा अभी जारी है और इसकी अवधि लंबी हो सकती है। फिलहाल विभागीय अधिकारी किसी भी आधिकारिक बयान से बच रहे हैं।

.

 

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!