बरेली: पेड़ से लटका मिला युवक का शव, दोनों हाथ बंधे, जांच में जुटी पुलिस
बरेली। मीरगंज थाना क्षेत्र के खमरिया आजमपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने एक युवक का शव पेड़ से लटका देखा। हैरानी की बात यह रही कि मृतक के दोनों हाथ रस्सी से बंधे हुए थे, जिससे हत्या की आशंका गहरा गई है।
ग्रामीणों ने जब आसपास तेज़ दुर्गंध महसूस की तो उन्होंने मौके पर जाकर देखा, जहां एक पेड़ से युवक का शव लटक रहा था। तत्काल सूचना पुलिस को दी गई। मीरगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
