मुहर्रम जुलूस के मद्देनजर बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
पीलीभीत।मुहर्रम जुलूस के मद्देनजर शहरवासियों को रविवार 6 जुलाई को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। इस संबंध में विद्युत उपखण्ड अधिकारी ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुहर्रम जुलूस के दौरान छह जुलाई की सुबह 11 बजे या ताजिये निकलने के वास्तविक समय से रात 8 बजे या ताजिये दफन होने के समय तक 132 केवी से पोषित नकटादाना काशीराम, आवास विकास ,खकरा, खुदागंज, पुलिस लाइन, निर्णजनकुंज, बेनहर रोड, दूधिया मंदिर, छतरी चौराहा, बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने कहा कि ऐसा मुहर्रम…
Read More