अमेरिकी टैरिफ के विरोध में डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन
बरखेड़ा। अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर भारी आयात शुल्क (टैरिफ) लगाए जाने के विरोध में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पीलीभीत के निर्देश पर बरखेड़ा में व्यापारियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला फूंका। कार्यक्रम का नेतृत्व युवा नगर अध्यक्ष प्रिंस भारद्वाज बजरंगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सेठ मोहम्मद अनस और नगर महामंत्री हरीश भारती ने किया।
नगर महामंत्री हरीश भारती ने कहा कि अमेरिकी टैरिफ से भारतीय अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। निर्यात में भारी गिरावट आने से उद्योगों को नुकसान और रोजगार पर असर होगा। युवा नगर अध्यक्ष प्रिंस भारद्वाज ने कहा कि अमेरिका भारत का सबसे बड़ा निर्यात बाजार है, ऐसे में टैरिफ से भारतीय उत्पाद महंगे होकर अमेरिकी बाजार में प्रतिस्पर्धा खो देंगे।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष सेठ मोहम्मद अनस ने आशंका जताई कि इन टैरिफ के चलते निर्यात में 40-60% तक कमी आ सकती है, जिससे कपड़ा, रत्न-आभूषण, चमड़ा, जूते, समुद्री खाद्य और हस्तशिल्प जैसे श्रम-प्रधान क्षेत्रों में बेरोजगारी बढ़ सकती है। युवा जिला उपाध्यक्ष नदीम अंसारी ने कहा कि इसका असर GDP, MSME सेक्टर और विदेशी मुद्रा भंडार पर भी पड़ सकता है।
नगर वरिष्ठ संगठन मंत्री डॉ. जुल्फिकार ने चेताया कि निर्यात में कमी से रुपये की कीमत पर दबाव और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में भारत की स्थिति कमजोर हो सकती है। कार्यक्रम में संतोष भारती, मनोज सक्सेना, मुकेश कुमार, राजेश सक्सेना, रहीश अंसारी, अफ़ाक ख़ान सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे।