पैर फिसलने से पीलाखार नदी में डूबा युवक ,तैराक तलाशने में जुटे
बरेली। मीरगंज के गॉव सिंधौली का चंद्रसेन (40) पुत्र शंकरलाल पीलाखार नदी पानी में डूब गया।वह सोमवार दोपहर बारह बजे से लापता था।लापता को इधर -उधर तलाशा ,लेकिन देर शाम तक युवक का कोई पता नहीं चल सका। अब मंगलवार सुबह से एसडीआरएफ की टीम भी डूबे युवक की तलाश में जुटेगी। सिंधौली निवासी चंद्र सेन(40) पुत्र शंकर लाल दिवाकर सोमवार दोपहर घर से खेत पर जाने की बात कह कर निकले थे, लेकिन दोपहर तक घर पर नहीं लौटे।स्वजन ने इधर उधर उनको तलाशा , लेकिन उनका कोई पता…
Read More