मौलाना तौकीर रजा के करीबी पर एक बार फिर बिल्डोजर की कार्यवाही

बरेली। आज मौलाना तौकीर रजा के करीबी पर एक बार फिर बिल्डोजर की कार्यवाही हुई ।भारी पुलिस बल के साथ  बीडीए का बुल्डोजर अवैध बारात घर तोड़ने पहुँचा।तौकीर के करीबी वाजिद बेग के इज्जत नगर थाना क्षेत्र के फरीदापुर चौधरी में स्थित बारात घर पर बीडीए का बुल्डोजर चला है। बता दें कि 25 सितंबर से पूर्व भीड़ जुटाने को इसी मैरिज हाल में मीटिंग हुई थी । प्रशासन 26 सितंबर की हिंसा के आरोपियो पर लगातार कर्यवाही कर रहा है।  

Read More