Latest Posts
   

नथपुरा गांव में चोरों ने दो घरों को खंगाला, पुलिस से शिकायत

 

मीरगंज बरेली। क्षेत्र के गांव नथपुरा में बुधवार रात्रि चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाकर दो लाख से अधिक के कीमती सामान की चोरी की और फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव नथपुरा के रहने वाले वीर पाल ,ओमशंकर ,रामपाल के घरों को निशाना कर चोरी की।मध्य रात्रि दौरान अज्ञात चोर उनके घर में घुस आये तथा उनके घर में रखें एक सोने की अंगूठी, एक मंगलसूत्र, दो जोड़ी पायल, एक सोने का ओम तथा हैंरो खरीदने के लिये घर में रखें साठ हजार रुपये व अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गये।इसी तरह ओमशंकर के घर से भी एक जोड़ी सोने के कुण्डल तथा एक जोड़ी जेवरी लेकर फरार हो गए। आहट सुनकर स्वजन उठे। कमरे का दरवाजा खुला देखा तो उन्होंने अंदर जाकर देखा कमरे में सामान बिखरा पड़ा था जिस पर उन्होंने शोर मचा दिया तथा रात में पुलिस को सूचना दी।जिसपर पुलिस मौके पर पहुंच गई। तथा आस पास के इलाकों में कांबिंग की लेकिन तब तक चोर फरार हो चुके थे। थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है, मिलने पर जांच कर तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!