Latest Posts
   
home 

कांग्रेस ने जुलूस निकाल कर किया विरोध प्रदर्शन, आमर्यादित टिप्पणी करने वाले भाजपा मंत्री से इस्तीफा मांगा

बरेली (मीरगंज) । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के निर्देश पर बरेली ज़िला कांग्रेस कमेटी द्वारा मीरगंज में जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन करते हुए विजय शाह भाजपा मंत्री के इस्तीफा की मांग की।
जैसा की आप अवगत हैं कि मध्य प्रदेश भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा हमारे देश भारत की बेटी एवं भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी जी के बारे में अमर्यादित एवम् अशोभनीय टिप्पणी की गई है। जिससे कांग्रेस जन तथा आम जनमानस आहत हैं।
विजय शाह द्वारा देश की बेटी का यह अपमान देश–नारी–सेना का अपमान है। बरेली कांग्रेस कमेटी द्वारा तहसील मीरगंज में जुलूस निकालकर विजय शाह इस्तीफा दो, विजय शाह को गिरफ्तार करो, विजय शाह को बर्खास्त करो, आदि नारे लगाते हुए कांग्रेस जनों ने विरोध प्रदर्शन किया।
ज़िला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के नेतृत्व में कांग्रेस जन सड़कों में विजय शाह मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए घूमे।मिर्जा
अशफाक सकलैनी ने कहा कि “विजय शाह की अमर्यादित भाषा देश, सेना एवं नारी का मनोबल गिराती है।”
जिला उपाध्यक्ष मो0 इल्यास अंसारी ने कहा “विजय शाह जैसे लोग देश की अखंडता के लिए खतरा हैं जो कर्नल सोफ़िया कुरैशी को आतंकवादियों की बहिन बता कर देश और सेना का अपमान करते हैं ऐसे लोगों पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा होना चाहिये।।”
कार्यक्रम में मुराद बेग एडवोकेट, हाजी अली बहादुर खां, संदीप शर्मा, बाबू अंसारी, छेदा लाल गुर्जर, तोयब अली, रामपाल माली, मो0 शफी, इस्तकार साबरी, जाकिर मास्टर, ज़ाहिद हुसैन,आदि प्रमुख कांग्रेस जन सहित तमाम कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!